![Kareena Kapoor Corona Positive: करीना कपूर को कैसे हुआ कोरोना? प्रवक्ता ने एबीपी न्यूज़ से साझा की जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/38833045671b85eb9eae4ae0f57b6739_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kareena Kapoor Corona Positive: करीना कपूर को कैसे हुआ कोरोना? प्रवक्ता ने एबीपी न्यूज़ से साझा की जानकारी
ABP News
करीना की प्रवक्ता ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया है कि आखिर एक डिनर पार्टी में अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ शामिल हुईं करीना कपूर किस तरह से कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गईं.
Kareena Kapoor Khan Corona Positive: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के कोरोना (Kareena Kapoor Corona) से संक्रमित होने के बाद अब करीना की प्रवक्ता ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया है कि आखिर एक डिनर पार्टी में अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा (Amrita Arora Corona) के साथ शामिल हुईं करीना कपूर किस तरह से कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गईं.
करीना की प्रवक्ता ने आधाकारिक रूप से एबीपी न्यूज़ से कहा, "करीना पूरे लॉकडाउन के दौरान एहतियात बरत रहीं थीं. जब भी वो घर से बाहर निकलतीं तो हमेशा कोरोना को लेकर काफी सजग रहा करतीं थीं. दुर्भाग्यवश इस बार जब वो अमृता अरोड़ा के साथ एक डिनर में शामिल हुईं तो उन्हें कोविड हो गया. इस डिनर पार्टी में कुछ चुनिंदा दोस्त भी शामिल थे. उल्लेखनीय है कि यह एक बड़ी पार्टी नहीं थी, जैसा कि हर जगह बताया जा रहा है. इस ग्रुप में एक शख्स ऐसा भी था जो बीमार लग रहा था और इस मौके पर लगातार खांसे जा रहा था. इसी शख्स जरिए इसका प्रसार हुआ है. उस शख्स को जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए इस पार्टी में शामिल नहीं जगह होना चाहिए था और इस तरह से अन्य लोगों को खतरे में नहीं डालना चाहिए था."