![Kareena kapoor भी खुद लेती हैं बेटे Taimur की ऑनलाइन क्लास, छोटे बेटे Jehangir के सोने पर खुद भी ले लेती हैं झपकी, ऐसे बनाती हैं डेली रुटीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/90f31ead2888d1bb47274873ab778cf3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kareena kapoor भी खुद लेती हैं बेटे Taimur की ऑनलाइन क्लास, छोटे बेटे Jehangir के सोने पर खुद भी ले लेती हैं झपकी, ऐसे बनाती हैं डेली रुटीन
ABP News
करीना कपूर (Kareena Kapoor) खुद तैमूर (Taimur) की ऑनलाइन क्लास लेती हैं तो नन्हें जेह (Jeh) की भी हर जरुरत को खुद पूरा करने की कोशिश करती हैं.
Kareena kapoor also takes son Taimur's classes: मां होना कोई आसान काम नहीं. चौबीस घंटे सातों दिन की ड्यूटी होती है एक मां की. फिर चाहे वो एक हाउसवाइफ हो या फिर इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस. मां की दिनचर्या एक सी ही होती है. करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी दो दो बेटों की मां हैं. 5 साल के तैमूर (Taimur) और 10 महीने के जहांगीर (Jehangir) उर्फ जेह (Jeh) लिहाजा वो भी जिम्मेदारियों से घिरी हुई हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं जिनकी खुद की लाइफ स्टाइल काफी बिजी होती है लेकिन इसके बावजूद एक मां की जिम्मेदारियों से वो भी नहीं बच पातीं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) खुद तैमूर (Taimur) की ऑनलाइन क्लास लेती हैं तो नन्हें जेह (Jeh) की भी हर जरुरत को खुद पूरा करने की कोशिश करती हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने खुद अपनी डेली लाइफ स्टाइल के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि वो जिस दिन शूटिंग पर नहीं जातीं या घर में ही रहती हैं. उस पूरे दिन वो केवल अपने बच्चों के साथ ही बिजी रहती हैं. तैमूर (Taimur) की ऑनलाइन क्लास, उन्हें देखना वो क्या कर रहे हैं, तैमूर और जेह (Jeh) दोनों को बराबर समय देती हैं. वहीं जब नन्हें जेह सोते हैं तब चुपके से करीना भी झपकी ले लेती हैं. ताकि वो दोनों बच्चों के साथ खुद को भी फ्रेश रख सकें.