![Kareena Kapoor ने किया खुलासा, सैफ के साथ लिवइन में रहने की बात पर ऐसा था उनकी मां बबीता का रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/cb531dc275312e22b1dba08519adf2c4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kareena Kapoor ने किया खुलासा, सैफ के साथ लिवइन में रहने की बात पर ऐसा था उनकी मां बबीता का रिएक्शन
ABP News
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी को करीब 8 साल हो गए है. और हाल ही में ये दोनों दूसरे बच्चें के पेरेंट्स बने हैं. वहीं करीना ने सैफ के साथ लिव-इन में रहने को लेकर अपनी मां बबीता के रिएक्शन का खुलासा किया है.
सैफ अली खान और करीना कपूर खान की गिनती बॉलीवुड के सबसे परफेक्ट कपल्स में होती है. दोनों की जोड़ी फैन्स को काफी ज्यादा पसंद है. फिल्म टशन के सेट पर सैफ को करीना से प्यार हो गया था और सैफ के कई बार प्रपोज करने के बाद करीना ने उनसे शादी के लिए हां बोला था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी से पहले दोनों ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया था. ताकि वो एक-दूसरे को अच्छे से जान सकें. वहीं करीना ने अपने एक इंटरव्यू में ये बताया था कि, सैफ के साथ लिव इन में रहने की बात पर उनकी मां बबीता का क्या रिएक्शन था? लिव इन पर ऐसा था मां का रिएक्शनMore Related News