Kareena Kapoor के लाडले की चौंधयाती आंखे देख गुस्से में लाल हुई बुआ, सुन दी खरी-खोटी
Zee News
करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने बेटे जेह अली खान के साथ अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के घर पहुंची थीं. इस दौरान पैपराजी के तस्वीर खींचने की वजह से जेह काफी अनकंफर्टेबल नजर आया, जिसे देख उनकी बुआ गुस्से में लाल हो गईं.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) हाल ही में बेटे जेह को लेकर अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के घर नजर आई थीं. इस दौरान पैपराजी ने जेह की भर-भरकर तस्वीरें खीची थीं. जेह के भी वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. लेकिन इस पर जेह की बुआ काफी नाराज हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पैपराजी को लताड़ लगाई.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बच्चे तैमूर (Taimur Ali Khan) और जेह पैपराजी के फेवरेट हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं. लोग दोनों बच्चों की तस्वीरें देखना पसंद करते हैं. जेह जब भी अपनी मम्मी करीना कपूर या नैनी के साथ नजर आते हैं, उनके आसपास कैमरे ही कैमरे होते हैं. लेकिन, पैपराजी के इस व्यवहार पर सैफ अली खान की बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) ने निराशा जताई है. सबा ने एक वीडियो शेयर कर अपनी भड़ास निकाली है.