Kareena Kapoor के बेटे Jeh का पीछा करते पैपराजी पर भड़की Saba Ali Khan, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
ABP News
एक्ट्रेस करीना कपूर के बेटे जेह का पीछा करने वाले पैपराजी पर सबा अली खान ने अपनी भड़ास निकाली है.
Saba Ali Khan Reacts After Paparazzi: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के बेटे जेह का पीछा करने वाले पैपराजी पर सबा अली खान ने जमकर अपनी भड़ास निकली. सबा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो शेयर करते हुए इसे छोटे बच्चे जेह को टॉर्चर रपना बताया. ये वीडियो उस वक्त का है जब करीना कपूर अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा के जन्मदिन पर उनके घर पहुंची थी, इस दौरान उनके घर के बाहर बहुत सारे पैपराजी इकट्ठा हुए थे.
इस वीडियो में करीना कपूर के बेटे जेह अपनी नैनी की गोद में कार से उतरते दिखते हैं जिसके बाद एक फोटोग्राफर नैनी को आवाज लगाता है. इसके बाद जब जेह अपनी नैनी की गोद में बैठकर वापस जा रहे होते हैं तो पैपराजी उनका पीछा करते हैं और दूसरों से भी कहते हैं कि चलते रहो.. इस वीडियो को शेयर करते हुए सबा ने लिखा, "क्या यही मीडिया चाहता है? एक बच्चे को प्रताड़ित करने के लिए? पीछा? वह वीडियो देखें.. रुको... वो एक बच्चा है,"