
Karan Mehra से एलिमनी नहीं चाहती Nisha Rawal, बोलीं- मैं एक इंडिपेंडेंट लड़की हूं और बेटे की अकेले करूंगी देखभाल
ABP News
एक्ट्रेस निशा रावल पति करण मेहरा से अलग हो गई हैं. उनका कहना है कि वह करण से किसी भी तरह का गुजारा भत्ता नहीं मांग रही हैं. इसके लिए जीरो गुजारे भत्ते का नोटिस भी भेजा है.
टीवी एक्ट्रेस निशा रावल और करण मेहरा के बीच दो महीने पहले काफी झगड़ा हुआ और इसके बाद दोनों अलग हो गए हैं. निशा ने करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया. निशा ने एक्टर को लेकर कुछ और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा है कि 14 जून को उनके जन्मदिन के बाद से करण ने कविश को फोन नहीं किया है. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह उनसे कोई गुजारा भत्ता नहीं चाहती हैं और वह अपना और अपने बेटे की देखभाल करने में सक्षम हैं. बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, निशा रावल ने खुलासा किया कि उन्होंने और उनके वकील ने करण मेहरा को जीरो गुजारा भत्ता के लिए नोटिस भेजा था. इसके अलावा, निशा ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे कविश की एकमात्र कस्टडी मांगी है और करण उससे नियमित रूप से मिलेंगे.More Related News