![Karan Kundrra को अपने अग्रेशन से भुगतना पड़ेगा खामियाजा? कुंद्रा के गेम को डिकोड करने में लगें Jay Bhanushali](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/d93539d2c17b4cbf7ad0ad532d777769_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Karan Kundrra को अपने अग्रेशन से भुगतना पड़ेगा खामियाजा? कुंद्रा के गेम को डिकोड करने में लगें Jay Bhanushali
ABP News
Big Boss 15: हाल ही में जय भानुशाली सिंबा नागपाल के साथ बात करते हुए देखे गए थे. जिसमें वो करण कुंद्रा के खेलने के तरीके पर अपना ओपीनियन दे रहे थे.
Big Boss 15: बिग बॉस एक ऐसा घर है जहां ऐसे पार्टिसिपेंट्स की जरुरत होती है जो खुद घर के अंदर रहने के लिए हर मिनट साबित करें. ना सिर्फ टास्ट में 100 परसेंट देने की जरुरत होती है बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ गेम को बदलने वाले भी चाहिए होते है. ऐसे ही है बिग बॉस कंटेस्टेंट जय भानुशाली, जिन्हें हाल ही में होस्ट ने अपना बेस्ट ना देने के लिए टोका था. लगता है जय भानुशाली ने दूसरों की एडवाइस मान ली हैं.
#JayBhanushali was on the point How smartly he decoded the game of KK WO SOLO nhi khel pata
More Related News