Kapil Sibal के घर के बाहर Congress वर्कर्स का प्रदर्शन, लगे 'मुर्दाबाद' के नारे
AajTak
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी ही पार्टी की लीडरशिप पर सवाल खड़े कर दिए. पंजाब में चल रही सियासत पर सिब्बल ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा. कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई चुना हुआ अध्यक्ष नहीं है, फिर भी फैसले तो हो ही रहे हैं, ये फैसले कौन ले रहा है, आप भी जानते हैं, मैं भी जानता हूं. सिब्बल ने बातों ही बातों में कांग्रेस को एक कमजोर विपक्ष भी बताया. उनके इस बयान से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में सिब्बल के घर बाहर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस वर्कर्स ने 'मुर्दाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए. देखें ये वीडियो.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.