
Kapil Sharma Show Comedy Video: Vicky Kaushal ने कपिल शर्मा को बताया था 'छिछोरा', कॉमेडियन बोले- हम पछता रहे
ABP News
Kapil Sharma Best Comedy: 'कपिल शर्मा शो' में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने जमकर कॉमेडी का तड़का लगाया था. शो में विक्की कौशल ने कपिल शर्मा की खूब खिचाई की.
Kapil Sharma Comedy Video: 'कपिल शर्मा शो' में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) स्पेशल गेस्ट के तौर पर आए तो उरी एक्टर ने जमकर कॉमेडियन की खिंचाई की थी. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो पर आनी वाली हर एक्टर से खूब फ्लर्ट करते हैं, जिसको लेकर विक्की कौशल ने उनकी खिंचाई की थी. विक्की कौशल और नोरा फतेही स्पेशल शो में कपिल एक्ट्रेस नोरा से बात कर रहे होते हैं, जिसके बीच विक्की कौशल एक दम आकर बोलते हैं 'नोरा मीट छिछोरा'. विक्की कौशल के इतना ही बोलते कपिल, नोरा, अर्चना पूरण सिंह समेत सभी लोग जोर से ठहाके लगाने लगते हैं.
कपिल शर्मा शो पर जमकर कॉमेडी का तड़का लगता है. विक्की कौशल के छिछोरा कहने के बाद कपिल कहते हैं मैं बनने को तैयार हूं. कपिल शर्मा इसके बाद विक्की-नोरा के वीडियो सॉन्ग पछताओगे को लेकर बात करते हैं. जिस पर कपिल विक्की से कहते हैं 'आप थोड़े पछताओगे आपने तो साथ में काम किया है...पछता तो हम जैसे रहे हैं.' कपिल शर्मा इसके बाद अपने मजाकिया अंदाज में कहते हैं 'को-आर्टिस्ट ब्यूटीफुल हो तो काम करने में मजा आता है. हमारे को-आर्टिस्ट को तो देखकर बड़े भाई जैसी फीलिंग आती है.'