![Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा को अपने नए शो के लिए कैसे मिला टैग लाइन, कॉमेडियन ने खुद बताई इसके पीछे की कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/466534ec007c62b8ed98d7fcc58c57cb_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा को अपने नए शो के लिए कैसे मिला टैग लाइन, कॉमेडियन ने खुद बताई इसके पीछे की कहानी
ABP News
Netflix Fan Event: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के नए शो कपिल शर्मा- आई एम नॉट डन यट को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल ही में नेटफ्लिक्स (Netflix) ने कपिल के लिए फैन इवेंट का आयोजन भी किया.
Kapil Sharma Idea For Tag Line: कपिल शर्मा का स्टैंडअप कॉमेडी शो कपिल शर्मा- आई एम नॉट डन यट नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है. फैंस इस शो को काफी पसंद भी कर रहे हैं. इस शो में कपिल शर्मा ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई घटनाओं का खुलासा किया. लेकिन क्या आपको पता है कपिल शर्मा को अपने इस शो के लिए टैगलाइन का आइडिया कहां से मिला है. इसके पीछे की कहानी काफी मजेदार है. खुद कपिल शर्मा ने इसके बारे में नेटफ्लिक्स द्वारा आयोजित फैन इवेंट में खुलासा किया है. कपिल शर्मा ने अपने इस शो में अपने पिता के लिए इंग्लिश में एक सॉन्ग डेडिकेट किया है. इस सॉन्ग के बारे में बात करते हुए कपिल ने बताया कि इसे म्यूजिक डायरेक्टर ऑर्को ने तैयार किया है.
कपिल ने बताया कि उन्होंने ऑर्को से कहा कि एक सॉन्ग तैयार करना है, जिसे मैं अपने पिता को डेडिकेट करना चाहता हूं. कपिल ने कहा कि मैं क्या सोचता हूं अभी तो काम चल रहा है, अभी तो और बहुत करना है. तो ऑर्को ने कहा- यू थिंक यू आर नॉट डन यट. तो ये टाइटल ऑर्को की तरफ से मिला. कपिल शर्मा ने सोचा कि ये हमारा टाइटल हो सकता है. क्योंकि ये हमारे कंटेंट के साथ परफेक्ट बैठ रहा है. कपिल ने आगे कहा कि पूरा एपिसोड बना चुके थे, ये टैग लाइन -आई एम नॉट डन यट बस फाइनल नहीं था.