![Kapil Sharma Roast : रोस्ट करने में Kapil Sharma से पीछे नहीं हैं पत्नी गिन्नी, शो में बताया क्यों की है शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/e1bb3f4f3607e9a5017925779ce157a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kapil Sharma Roast : रोस्ट करने में Kapil Sharma से पीछे नहीं हैं पत्नी गिन्नी, शो में बताया क्यों की है शादी
ABP News
Kapil Sharma Netflix Show : अपनी हाज़िर जवाबी और कॉमेडी से सबको हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले छोटे पर्दे के बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं.
Kapil Sharma Netflix Show : अपनी हाज़िर जवाबी और कॉमेडी से सबको हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले छोटे पर्दे के बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा (kapil Sharma ) जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं. 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स (Netflix)पर कपिल शर्मा का शो रिलीज किया जाएगा जिसे लेकर अभी से सोशल मीडिया पर काफी बज़ बना हुआ है. हाल ही में शो का एक ट्रेलर जारी किया गया है जिसमें कपिल अपने अंदाज़ में अपनी खिल्ली उड़ाते दिख रहे हैं, लेकिन अपनी खिल्ली उड़ाने में कपिल अकेले नहीं हैं, बल्कि इस बार इस काम में उनकी पत्नी गिन्नी ने भी उनका साथ दिया है. वैसे कपिल की हाज़िर जवाबी तो आपने हज़ारों दवा सुनी होगी, लेकिन शो का ट्रेलर देखकर ऐसा मालूम पड़ रहा है कि इस बार दर्शक गिन्नी की हाज़िर जवाबी के भी फैन हो जाएंगे...
क्या है ट्रेलर में...ट्रेलर में कपिल अपनी पत्नी के बारे में बातें कर रहे हैं साथ की कॉमेडियन ने इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी खिंचाई की है.प्रोमो में दिख रहा है कपिल कहते हैं, 'अमृतसर की तीन चीज़ें बहुत फेमस हैं. पहली वाघा बॉर्डर, दूसरी गोल्डन टैंम्पल और तीसरी दोनों के बीच में खड़े होने वाले छोले कुलचे वाले जिन्हें ये डर है कि किसी दिन रात को 8 बजे आकर कोई उनके छोले कुलचे ना बंद करवा दे, कि 'मित्रों....'. इसके आगे कपिल कहते हैं, 'घर बनाने की बात, बहन की शादी की बात ये सब बातें पापा कह गए, लेकिन घर किस के साथ बसाना है वो मुझे पता था...वो थी गिन्नी मेरी पत्नी'. इसके बाद कपिल गिन्नी से पूछते हैं 'एक स्कूटर वाले लड़के से तुमने क्या सोचकर शादी की'. जवाब में गिन्नी फट से कहती हैं 'मैंने सोचा पैसे वाले से तो सभी प्यार करते हैं इस गरीब का भला ही कर दूं'. गिन्नी की बात सुनकर वहां सब जोर-ज़ोर से हंसने लग जाते हैं. वैसे गिन्नी के इस जवाब ने एक बात तो साफ कर दी कि ह़ाजिर-जवाबी के मामले में वो भी पति से कुछ कम नहीं हैं.ये भी पढ़ें : Post Ka Postmortem: कार्तिक आर्यन के चेहरे को ऐसा क्या हुआ कि फैंस ने उड़ा दिया मजाक, बोले- 'ये क्या कर दिया'