![Kapil Sharma New Film: कपिल शर्मा की नई फिल्म का ऐलान, Food Delivery Boy का निभाएंगे किरदार!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/141618a5bcf8573fea09057795a122e2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kapil Sharma New Film: कपिल शर्मा की नई फिल्म का ऐलान, Food Delivery Boy का निभाएंगे किरदार!
ABP News
Kapil Sharma Movie: नंदिता दास के साथ कपिल शर्मा पहली बार काम करने जा रहे हैं. फिल्म को लेकर कपिल ने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है.
Kapil Sharma New Movie Your Order is Placed: दो फिल्मों में नजर आने के बाद अब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) फिर से फिल्मों में एंट्री करने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है जिसका टाइटल है Your Order is Placed. इस फिल्म में कपिल शर्मा (Kapil Sharma News) फूड डिलीवरी ब्वॉय का किरदार निभाते हुए दिखेंगे. अपनी इस नई और तीसरी फिल्म का ऐलान करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा - "अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स साल के सबसे रोमांचक प्रोजेक्ट को पेश करने जा रहे हैं. लेखक-निर्देशक-निर्माता नंदिता दास ने कपिल शर्मा के साथ एक फूड डिलीवरी राइडर के पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में टीम बनाई है. कपिल के साथ शहाना गोस्वामी फीमेल लीड के तौर पर जुड़ेंगी। आपका आशीर्वाद चाहिए"