
Kapil Sharma Netflix Show: कपिल शर्मा ने पहली बार मुंबई आकर किया था ये काम, अंडरवर्ल्ड से डरकर अंडरवियर में पैसे लिए थे छिपा
ABP News
Kapil Sharma New Show: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने नए शो में अपने पहली बार मुंबई आने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है. कपिल ने कॉमेडी के साथ-साथ अपना तर्जुबा भी शेयर किया है.
Kapil Sharma Netflix I am Not Done Yet Show: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का नया शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगा है. कपिल शर्मा ने अपने पहले स्टैंड अप कॉमेडी शो में अपनी लाइफ के कई किस्से शेयर किए हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma New Show) ने नेटफ्लिक्स शो आई एम नॉट डन येट में बताया कि पहली बार मुंबई आने के बाद उनका एक्सपीरियंस कैसा था. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि जब वह मुंबई आए थे, तब अंडरवर्ल्ड का खूब डर था तो उन्होंने अपने पैसे अंडरवियर के अंदर छिपा लिए थे.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma Netflix Show) ने नया शो आई एम नॉट डन येट में पहली बार मुंबई आने का एक्सपिरियंस शेयर करते हुए बताया कि वह जेब में 12 सौ रुपए लेकर आए थे. कपिल (Kapil Sharma) ने बताया ग्रेजुएशन के बाद तीन महीनों की ब्रेक में वह मुंबई घूमने के लिए आए थे. तब वह जेब में 1200 रुपए लेकर पहली बार स्ट्रगल करने के लिए आए थे, उनके साथ कॉलेज के कुछ दोस्त भी थे. कपिल शर्मा (Kapil Sharma Comedy) ने बताया, तब सुना था मुंबई में अंडरवर्ल्ड है, ऐसे में डर के मारे उन्होंने पैसे अंडरवियर में छिपा लिए थे. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने स्टैंड अप कॉमेडी करते हुए कहा, 'लोग कहते हैं, मुंबई आया तो स्टेशन पर सोया पर ऐसा नहीं होता है, पुलिस वाले डंडा मारते हैं, कुछ सोचने-समझने का मौका नहीं मिलता है.'