Kapil Sharma I am not Done Yet: नहीं आती अंग्रेजी फिर भी इंग्लिश सॉन्ग गाकर कपिल ने कर दिया हैरान, जानें किसके लिए गाया गाना?
ABP News
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हर बार ये कहते हैं कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती और ये बात द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के मंच पर कई बार सही साबित भी हो चुकी हैं.
Kapil Sharma Sung a Song in English: कपिल शर्मा (kapil Sharma) ने अब अपने करियर को विस्तार देते हुए नए शो की शुरुआत की है. जिसका नाम है – Kapil Sharma I am not Done Yet. इस शो को शुरू हुए महज कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन इसे लेकर कपिल काफी चर्चाओं में हैं. स्टैंडअप कॉमेडी में माहिर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इस शो में भी स्टैंडअप कॉमेडी करते ही नजर आ रहे हैं लेकिन उनका अंदाज ए बयां कुछ नया सा लग रहा है यही कारण है कि इस बार भी कपिल को ऑडियंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. वहीं ताज़ा एपिसोड में कपिल शर्मा ने कुछ ऐसा कर दिया कि हर दंग रह गया है.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हर बार ये कहते हैं कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती और ये बात द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के मंच पर कई बार सही साबित भी हो चुकी हैं. लेकिन Kapil Sharma I am not Done Yet शो में कपिल ने अंग्रेजी में गाना गाकर हर किसी को दो बार सोचने पर मजबूर कर दिया है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने हाल ही के एपिसोड में अंग्रेजी में बेहद खूबसूरत गाना गाया और हर किसी को इम्प्रेस कर दिया. और कपिल ने ये गाना अपनी जिंदगी में बेहद खास शख्स को डेडिकेट किया.