
Kapil Sharma Comedy: कपिल शर्मा से जानें शादी के बाद कितने बदल जाते हैं Valentine Day के मायने, हंस-हंस कर हो जाएंगे बेहाल!
ABP News
Kapil Sharma Comedy: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के पास हर बात को कहने का एक अनूठा अंदाज है. हंसते हंसाते वो कुछ ऐसा कर जाते हैं कि लोगों को मज़ा आ जाता है.
Kapil Sharma Comedy Video: 14 फरवरी का दिन हर उस इंसान के लिए खास है जो प्यार को तवज्ज़ो देता है. जो प्यार पर यकीन करता हो, जो प्यार के अस्तित्व नकारता नहीं. हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है वेलेंटाइन डे (Valentine Day) यानि प्यार का दिन. खासतौर से युवाओं के लिए तो ये दिन और भी खास है किसी से अपने प्यार का इजहार करना हो, दिल की बात कहनी हो तो फिर वेलेंटाइन डे से बढ़कर और कौन सा दिन होगा. लेकिन क्या शादी के बाद प्यार के मायने बदल जाते हैं. क्या शादीशुदा लोगों के लिए वेलेंटाइन डे की परिभाषा बदल जाती है..अगर आप भी इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो इनके जवाब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के पास है.
हाल ही में द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में वेलेंटाइन डे सलिब्रेट किया गया जिसमें कपिल शर्मा ने शादी के बाद वेलेंटाइन डे के मायने किस तरह बदल जाते हैं वो सभी को बताया. वो भी ऐसे अंदाज में कि हंसते हंसते आप बेहाल हो जाएं.