Kapil Sharma ने सुनाई मानसून की कहानियां, सुनकर बीते दिनों की याद हो जाएगी ताज़ा
ABP News
बारिश का महीना वो महीना है जो जवानों के लिए प्यार, बुजुर्गों के लिए परेशानी, और बच्चों के लिए मस्ती लेकर आता है. इसी मौसम के बारे में कपिल ने अपने ही अंदाज में बताया तो ऑडियंस को मजा आ गया.
बारिश का मौसम सबसे सुहाना मौसम माना जाता है. टिप-टिप बरसता पानी न जाने कितनी ही पुरानी यादों को ताजा कर देता है. लेकिन अगर कुछ एक यादें रह भी जाएं तो उसके लिए फिर कपिल शर्मा है ना...जी हां...कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जिनके पास किस्से, कहानियों की कोई कमी नहीं. हर बात का जवाब रहता है उनके पास. लिहाजा मानसून पर भी कपिल शर्मा के पास लंबी चौड़ी कभी न खत्म होने वाली बातें हैं जिनमें जवानी का प्यार है तो बुढापे की परेशानी. बच्चों की मस्ती भरे किस्सों की भी कोई कमी नहीं. यकीन मानिए कपिल की मानसूनी कहानियां सुनकर आपको भी मज़ा आ जाएंगा. उम्र के हिसाब से लिया जाता है बारिश का मज़ाबारिश एक ऐसा सीज़न है जो हर उम्र के लोगों के लिए अलग अलग मायने रखता है. जैसे ठंड में हर किसी को ठंड लगती है, गर्मी में हर कोई परेशान रहता है, लेकिन बारिश का महीना वो महीना है जो जवानों के लिए प्यार, बुजुर्गों के लिए परेशानी, और बच्चों के लिए मस्ती का महीना बनकर आता है. जब इसी मौसम के बारे में कपिल ने विस्तार से अपने ही अंदाज में बताया तो सोचिए ऑडियंस को कितना मज़ा आया होगा. चलिए बिना देर किए आप भी सुन लीजिए कपिल के मानसूनी किस्से.More Related News