
Kapil Sharma के शो को टक्कर देने आ रहा है ये नया कॉमेडी शो, 21 जून को होगा टेलीकास्ट
ABP News
जल्द ही जी टीवी पर नया कॉमेडी शो लॉन्च होने वाला है जो कपिल शर्मा को टक्कर देता हुआ दिखाई देगा. जल्द ही कॉमेडी सर्कस शो जी टीवी पर टेलीकास्ट होगा.
टीआरपी की रेस में बुरी तरह पिछड़ने के बाद अब जी टीवी ने अपने शोज को बेहतर करने के लिए एक कदम उठाया है. जी टीवी पर वीकेंड प्रोग्राम में जल्द ही एक नया कॉमेडी शो लॉन्च होने वाला है. जिसका नाम है 'कॉमेडी सर्कस'. ये नया शो कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' को कड़ी टक्कर देता दिखाई दे सकता है. कॉमेडियन कपिल का शो जुलाई में वापसी करने जा रहा है, लेकिन उससे पहले कॉमेडी सर्कस लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. Meet the super witty n my favorite @ArshadWarsi @bhumipednekar @MahieGillOnline n #Karankapadia on #tkss tonight 🤗 only on @SonyTV pic.twitter.com/7nZ5DmEP3hMore Related News