![Kapil Sharma और Geeta मां ने Malaika Arora की खीची टांग, कुत्ता घूमाते हुए फोटो खिंचवाने को लेकर मलाइका का उड़ाया मज़ाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/2ff768d0b064f1e7b2e9e9f17293ca6e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kapil Sharma और Geeta मां ने Malaika Arora की खीची टांग, कुत्ता घूमाते हुए फोटो खिंचवाने को लेकर मलाइका का उड़ाया मज़ाक
ABP News
The Kapil Sharma Show: सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो से एक छोटा सा वीडियो वायरल होता दिखाई दे रहा है, जिसमें कपिल शर्मा के साथ गीता मां Malaika Arora का खूब मज़ाक उड़ाते दिख रहे हैं.
The Kapil Sharma Show Guest: टीवी कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में हर वीकेंड पर नए गेस्ट आते हुए दिखाई देते हैं. आपको बता दें, इस वीकेंड कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show Guest) पर मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora), गीता मां (Geeta) और टेरेंस लुईस (Terence lewis) नज़र आए थे. हाल ही में सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें ये तीनों गेस्ट एक-दूसरे के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora News) इस बार कपिल शर्मा के शो पर कई सवालों के जवाब देते दिखाई दे रही हैं. मस्ती मज़ाक में कपिल और गीता मां मलाइका अरोड़ा की टांग खीजते हुए नज़र आए.