Kanwar Yatra 2021: क्या दिल्ली में इस बार हो सकेगी कांवड़ यात्रा? DDMA ने लिया ये फैसला
Zee News
दिल्ली (Delhi) में इस साल भी कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2021) के आयोजन पर रोक लगा दी गई है. यह फैसला DDMA ने लिया है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली (Delhi) में इस साल भी कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2021) के आयोजन पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने रविवार को कांवड़ यात्रा पर रोक लगाने का आदेश जारी किया. DDMA की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, '25 जुलाई से सावन शुरू होना है. हर साल सावन के साथ की कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो जाती है. लेकिन इस बार कोरोना की वजह से किसी को इस यात्रा (Kanwar Yatra 2021) के अनुमति नहीं होगी. इस दौरान किसी भी तरह का समारोह, जुलूस और सभा भी आयोजित नहीं हो सकेंगे.'More Related News