
Kanpur Tripple Murder: डॉक्टर ने पत्नी समेत 2 बच्चों को मौत के घाट उतारा, बरामद नोट में ओमिक्रोन वेरिएंट बतायी वजह
ABP News
Kanpur Tripple Murder Case: कानपुर में एक डॉक्टर ने पत्नी समेत दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है. घर से बरामद नोट में कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते हत्या को अंजाम देने की बात की है.
Kanpur Tripple Murder Case: कानपुर में एक डॉक्टर ने कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संभावित परिणाम के चलते पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या कर दी है. आरोपी डॉक्टर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार बताया जा रहा है वहीं, पुलिस को आशंका है कि वो खुद को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
दरअसल, मामला कानपुर के कल्याणपुर के डिविनिटी अपार्टमेंट का है जहां डॉक्टर सुशील कुमार ने बीती शाम अपनी शिक्षक पत्नी चंद्रप्रभा, 18 साल का बेटा शिखर और 16 साल की बेटी खुशी को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी डॉक्टर ने रूरा में तैनात अपने भाई को व्हाट्सएप मैसेज कर मामले की जानकारी दी. जिसके बाद आनन-फानन में भाई ने पुलिस को सूचना दी और घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्हें घर के अलग-अलग कमरों में तीन लाशें मिली.