
Kanpur Traffic Jam: शहर को ट्रैफिक जाम से बचाने की तैयारी, ग्रीनपार्क से घंटाघर तक बन सकती है Elevated Road
ABP News
Kanpur Traffic Jam: ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या का समाधान करने के लिए कानपुर (Kanpur) में 2.7 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड (Elevated Road) बनाई जा सकती है.
Kanpur Traffic Jam: कानपुर (Kanpur) शहर में रहने वाले लोगों को रोज ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से दो-चार होना पड़ता है. ऐसे में सबसे व्यस्त रहने वाले कुछ इलाकों में राहत प्रदान करने के लिए एलिवेटेड रोड (Elevated Road) का कांसेप्ट लाया गया है. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) चौराहा से घंटाघर (Ghantaghar) चौराहे तक अति व्यस्त रूट है, जिसपर 2.7 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड बनाई जा सकती है. मंडलायुक्त की तरफ से एक समिति गठित कर इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी गई है. माना जा रहा है कि इस रोड के बन जाने से आने वाले दिनों में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी शुरूकानपुर महानगर को भीषण ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए एलिवेटेड फ्लाईओवर की तैयारी की जा रही है. ग्रीन पार्क चौराहे से घंटाघर चौराहे तक एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी शुरू हुई है. भीषण जाम झेलने वाले कानपुर शहर के परेड चौराहे, नई सड़क, मूलगंज, हल्सी रोड होते हुए घंटाघर तक बनने वाले पुल की लंबाई 2.7 किलोमीटर होगी. कमिश्नर डॉ राजशेखर ने इसकी व्यावहारिकता दर्शाने वाली और लागत के आकलन के लिए 4 सदस्य कमेटी गठित कर जल्द ही रिपोर्ट मांग ली है.More Related News