
Kanpur Raid: पीयूष जैन के घर पर मिले दो अंडरग्राउंड बंकर, DGGI की टीम के साथ मौजूद चश्मदीद का दावा
ABP News
IT Raid: पीयूष जैन के यहां छापेमारी की कार्रवाई तो खत्म हो गई है लेकिन उससे पहले कानपुर और कन्नौज में 195 करोड़ रुपये के अलावा 23 किलो सोना भी बरामद हुआ. इस मामले में नए-नए राज सामने आ रहे हैं.
Piyush Jain IT Raid: कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) पर शिकंजा कसता जा रहा है. देश की 5 एजेंसियां इस कारोबारी का पूरा बही-खाता खंगाल रही हैं. लेकिन इसी के साथ अब कुछ और कारोबारियों पर जांच एजेंसियों की नजर है जिनके यहां छापेमारी जारी है. इस बीच पीयूष जैन के घर पर दो अंडरग्राउंड बंकर मिले हैं. छापेमारी करने वाली DGGI की टीम के साथ मौजूद एक चश्मदीद ने ये दावा किया है. अमित दुबे नाम के चश्मदीद का दावा है कि दोनों अंडरग्राउंड बंकर से बड़ी मुश्किल से कैश निकाला गया. उसका ये भी दावा है कि परिवार को इस पैसे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
कानपुर कैश कांड (Kanpur Raid) में अबतक क्या-क्या हुआ