Kanpur Raid: कौन बचा रहा है Piyush Jain को? GST टीम कोर्ट में नहीं पेश कर पाई सीजर मोमो, उठ रहे ये सवाल
ABP News
Piyush Jain Case: कानपुर के धन कुबेर पीयूष जैन के ठिकानों से अब तक करीब 194 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 23 किलोग्राम सोना व अन्य कीमती सामान जब्त किया गया है.
Kanpur GST Raid: कानपुर के धन कुबेर पीयूष जैन के ठिकानों से अब तक करीब 194 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 23 किलोग्राम सोना व अन्य कीमती सामान जब्त किया गया है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, यह किसी भी ठिकाने से बरामद या जब्त की गई अब तक की सबसे बड़ी अघोषित नकदी है.
जैन के ठिकानों से 23 किलोग्राम सोना और बड़ी मात्रा में इत्र संबंधी कच्चा माल भी मिला है. इनमें 600 किलोग्राम से अधिक चंदन का तेल भी शामिल है. सोने और चंदन का तेल उसके घर के तहखाने से बरामद किया गया. इसका बाजार मूल्य करीब छह करोड़ रुपये है. लेकिन इस मामले में अब कई सवाल भी उठ रहे हैं कि कालेधन का असली मालिक कौन है? आखिर पीयूष जैन को कौन बचा रहा है?