Kanpur Police: नहीं सुधर रही कानपुर पुलिस, आरोपियों का नाम हटाने के लिए दारोगा ने UPI के जरिये ली रकम
ABP News
Kanpur News: कानपुर पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है. शहर में कमिश्नर सिस्टम के बावजूद इंस्पेक्टर पैसे लेकर गलत काम कर रहे हैं. एक ऐसा ही वाकया सामने आया है.
Corruption Case of Kanpur Police : कानपुर में कमिशनरेट पुलिस सिस्टम (Kanpur Police) लागू होने के बाद भी पुलिस के रवैये में कोई परिवर्तन नहीं आया है. पुलिस पहले की जैसे ही काम कर रही है, मुकदमे और एफआईआर से आरोपियों के नाम हटाने के एवज में पहले दरोगा और अन्य पुलिसकर्मी कैश (Cash) में लेनदेन किया करते थे, लेकिन अब इन लोगों ने नया तरीका ढूंढ निकला है. अब यह लोग आरटीजीएस या एनईएफटी (NEFT) के जरिये सीधे पैसा अपनी जेब की बजाए अकाउंट में ले रहे हैं.
यूपीआई के जरिये ली रकम
More Related News