Kanpur Online Fraud: कानपुर में राम मंदिर और श्री सिद्धिविनायक मंदिर का अकाउंट बनाकर 14 लाख से अधिक की ठगी, क्राइम ब्रांच जांच में जुटी
ABP News
Kanpur Online Fraud: इस मामले की जांच में क्राइम ब्रांच की टीम जुट गई है. कानपुर में मनी वॉलेट कंपनी रेडमिल को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया है.
Kanpur Online Fraud: कानपुर में राम मंदिर और श्री सिद्धिविनायक मंदिर का अकाउंट बनाकर 14 लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है. मनी वॉलेट कंपनी के 400 ग्राहकों के फिंगर प्रिंट क्लोन कर शातिरों ने रकम निकाल ली. फ्रॉड की जानकारी होने पर मनी वॉलेट कंपनी ने मामले की शिकायत पुलिस से कर एफआईआऱ दर्ज कराई. पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच पड़ताल में जुट गयी है. साइबर जालसाजी करने वाले रोज़ाना पुलिस के लिए नई नई चुनौतियों को पेश कर रहे हैं. कानपुर में मनी वॉलेट कंपनी रेडमिल इसका ताजा शिकार बनी है. दरअसल मनी वॉलेट कंपनी के 400 ग्राहकों के फिंगर प्रिंट क्लोन कर शातिरों ने रकम निकाल ली. रेड मिल नाम की मनी वॉलेट कम्पनी को इस बारे में तब जानकारी हुई जब उनको बैंक की तरफ से मैसेज मिला कि उन्होंने अपने ग्राहकों के खाते से अनाधिकृत तरह से पैसे ट्रांसफर किए हैं. इसके बाद कम्पनी के खाते से पैसा काटकर ग्राहकों के खाते में वापस ट्रांसफर किया जा रहा है.More Related News