![Kanpur News: कानपुर में संक्रमक बीमारियों का प्रकोप तेज, डेंगू के 3 तो वायरल बुखार से 536 लोग पीड़ित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/83ed0d9c9b1674ceee0610e6c7058561_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kanpur News: कानपुर में संक्रमक बीमारियों का प्रकोप तेज, डेंगू के 3 तो वायरल बुखार से 536 लोग पीड़ित
ABP News
कानपुर में संक्रमक बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ता दिख रहा है. जनपद कानपुर देहात में अब तक 1 मलेरिया और 3 डेंगू के कन्फर्म मरीज मिले हैं साथ ही जनपद में 536 बुखार से पीड़ित मरीज मिले.
लखनऊ: यूपी में वायरल फीवर और उल्टी-दस्त का प्रकोप नहीं थम रहा है. वायरल बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. जिसको लेकर सीएम योगी ने कई अहम कदम उठाए हैं. बावजूद इसके इनका प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ ऐसा ही हाल यूपी के जनपद कानपुर देहात का है जहां संक्रामक बीमारियों का प्रकोप कम होने के बजाए और तेज होता जा रहा है.
कानपुर में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जनपद कानपुर देहात में अब तक 1 मलेरिया और 3 डेंगू के कन्फर्म मरीज मिले हैं साथ ही जनपद में 536 बुखार से पीड़ित मरीज मिले. जिनमें से 375 लोगों की स्लाइड बनाई गई है जिसके चलते भारी संख्या मरीज में अकबरपुर स्थित जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. जिला अस्पताल के ओडीपी से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक में भीड़ देखने को मिल रही है. यहीं नहीं सभी सरकारी अस्पतालों में भी तेजी से वायरल बीमारियों से ग्रस्त मरीज पहुंच रहे हैं. जहां सुबह से लेकर शाम तक भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग लम्बी लाइनों में लग कर या तो स्वयं को दिखा रहे है या फिर अपने बीमार परिजनों को.