Kanpur IT Raid: कानपुर के 'धन कुबेर' के पास कहां से आया इतना पैसा? पांच केंद्रीय एजेंसियां करेंगी जांच
ABP News
Kanpur Raids: डीआरआई जांच करेगा कि सोना कहां से आया. प्रवर्तन निदेशालय जांच करेगा कि कहीं यह पैसा हवाला के नोडल प्वाइंट का जरिया तो नहीं.
Piyush Jain Kanpur Raid: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के मामले की पांच एजेंसियां जांच करेंगी. 194 करोड़ कैश, सोना, चंदन के तेल की बरामदगी के बाद अब पांच एजेंसियों के निशाने पर इत्र कारोबारी आ गया है. डीआरआई जांच करेगा कि सोना कहां से आया. प्रवर्तन निदेशालय जांच करेगा कि कहीं यह पैसा हवाला के नोडल प्वाइंट का जरिया तो नहीं. आयकर विभाग ब्लैक मनी और पैसे का स्रोत कहां से इस एंगल से जांच करेगा.
इसके अलावा, वाइल्ड लाइफ विभाग 600 किलो चंदन का तेल कहां से आया? कहां की परमिशन से कटवाया गया था इतना चंदन? तो वहीं, जीएसटी विभाग जीएसटी चोरी के मामले की जांच को आगे बढ़ाएगा. धीरे-धीरे सभी विभाग इस मामले की जांच को आगे बढ़ाएंगे. डीआरआई के अलावा अन्य विभागों को भी जीएसटी रिपोर्ट का इंतजार है.