Kanpur IT Raid: इत्र कारोबारी Piyush Jain की आज होगी कानपुर कोर्ट में पेशी, कन्नौज में मिले सोने-चांदी का देना होगा हिसाब
ABP News
Kanpur IT Raid: कानपुर में जमा रुपयों की एफडी (फिक्स डिपॉजिट) के लिए एसबीआई को चिट्ठी भेज दी गई है.
Kanpur IT Raid: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर कई दिनों तक चली जांच के बाद उसके कारोबार से जुड़े कई तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं. जानकारों के अनुसार, जीएसटी इंटेलिजेंस को शुरुआती जांच में पता चला है कि पीयूष की तीन फर्मों का वित्तीय वर्ष 2020-21 का टर्नओवर सिर्फ 21 करोड़ था, लेकिन उसके घरों से कुल 196.45 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए. डीजीजीआई अधिकारियों की पूछताछ में वह किसी सवाल का सही जवाब नहीं दे सका.
सरकारी वकील अंबरीष टंडन ने बताया कि पीयूष जैन के कानपुर वाले घर में 7 अलमारियों से 177.45 करोड़ रुपये बरामद हुए. इसमें दो अलमारियां तो बेडरूम में थीं. पीयूष के ठिकानों से मिले कागजातों में दो फर्म ओडोकेम इंडस्ट्रीज और फ्लोर नैचुरल के अलावा एक कंपनी ओडोसिंथ इनकॉरपोरेशन के कागजात मिले. इन तीनों का पिछले वित्तीय वर्ष का कुल टर्नओवर 21 करोड़ रुपये था. माना जा रहा है कि ओडोसिंथ से एक्सपोर्ट किया जाता था. ओडोकेम इंडस्ट्रीज के पार्टनर पीयूष और उसका सगा भाई अंबरीष है.