Kanpur GST Raid: निकला इतना कैश कि गिनना हो गया मुश्किल, रेड ने लगा दिया नोटों का ढेर, खत्म नहीं हो रही गिनती
ABP News
Kanpur Raid Update: डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस जांच के लिए एक टीम भेज रही है. यह विदेशी सोना कहां से आया, किस रास्ते से आया इसकी जांच होगी. ईडी की एंट्री भी मामले में हो सकती है.
Kanpur Raid News: कानपुर कन्नौज में गुटका और इत्र कंपनी के ठिकानों पर GST छापों के दौरान बरामद हुए है 178 करोड़ रूपये और 23 किलो सोने के साथ 6 करोड रुपए का चंदन तेल जब्त किया गया. इस मामले में इत्र व्यवसायी पीयूष जैन को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया. इस मामलें मे जीएसटी की रिपोर्ट के बाद सोना कहां से आया इस मामले की जांच डीआईआई विभाग शुरू करने जा रहा है. कस्टडी में मौजूद पीयूष जैन लगातार अपने बयान बदल रहा है, ऐसे में आने वाले दिनों में जब वह दूसरे विभागो की कस्टडी मे जाएगा तो कई बड़े नाम इस मामले की जद में आ सकते हैं.
धन के काले कुबेर के यहां से बरामदगी की यह कहानी जीएसटी चोरी से शुरू हुई थी. सूत्रों का कहना है की चोरी मात्र 12 करोड़ रुपए की थी. जीएसटी इंटेलिजेंस अहमदाबाद ने इस मामले में यूपी की स्थानीय इंटेलिजेंस को भी साथ नहीं लिया था. संभवत: उन्हें शक था कि खबर बाहर फैल जाएगी और झापेमारी नाकाम हो सकती है. छापा मारने वाली जीएसटी टीम को भी भरोसा नही था कि कुछ ट्रकों की फर्जी इनवॉइस का मामला बैंकों और उनके अधिकारियो को नोटो की मशीन के साथ नोट गिनने के लिए बुला लेगा. शुरुआत में अहमदाबाद जीएसटी इंटेलीजेंस ने गणपति रोड कैरियर्स के कुछ ऐसे ट्रकों को पकड़ा था, जो फर्जी इनवाइस के आधार पर जीएसटी की चोरी कर रहे थे. अहमदाबाद मे छापेमारी के दौरान ऐसे 200 फर्जी इनवॉइस मिले और मिला कानपुर और कन्नौज का पता.