![Kanpur Flood Updates: उफनाई यमुना का पानी गांवों में घुसा, जान बचाने की गुहार लगा रहे लोग, हालात बदतर हुए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/1988e15bfc83e5a778b7657badd12354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kanpur Flood Updates: उफनाई यमुना का पानी गांवों में घुसा, जान बचाने की गुहार लगा रहे लोग, हालात बदतर हुए
ABP News
Kanpur Flood Updates: कानपुर में यमुना नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. नदी के किनारे बसे गांवों में पानी घुस चुका है. लोग छतों पर रहने को मजबूर हो गये हैं.
Kanpur Flood Updates: यमुना नदी उफान पर है और रौद्र रूप धारण कर चुकी है. कानपुर के घाटमपुर तहसील में नदी के तटवर्ती गांव पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं. घाटमपुर तहसील के अमीरतेपुर, मोहटा, गड़ाथा और कई गांव टापू बन गए हैं. बाढ़ का आलम यह है कि, विद्यालय, शौचालय और घर मवेशी सब डूबे हुए हैं. लोग जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकारी सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त दिखता है. लोग भूखे बिलबिला रहे हैं. घर में रखा कच्चा राशन बाढ़ की भेंट चढ़ चुका है, लेकिन एसडीएम और पुलिस अधिकारी बाढ़ के मुहाने से अपने कार्य की इतिश्री करते हुए लौट जा रहे हैं. हमारी टीम जब बाढ़ का प्रकोप देखने खुद ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो लोगों का गुस्सा भी सामने आया. परेशान हाल लोग बता रहे हैं कि, यमुना का पानी बढ़ते हुए उनके घरों में घुस गया लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा. दो सरकारी नाव के भरोसे कैसे बचेगी जिंदगियांMore Related News