
Kanpur Buildings: मुसीबत बन गई हैं जर्जर इमारतें, हादसों के बाद भी नहीं खुल रही है अफसरों की नींद
ABP News
kanpur dilapidated buildings: कानपुर नगर निगम (Kanpur Municipal Corporation) ने 700 के करीब इमारतें (Buildings) जर्जर चिन्हित कर रखी हैं. अगर इन्हें गिराया नहीं गया तो कभी भी अनहोनी हो सकती है.
Kanpur Dilapidated Buildings: कानपुर (kanpur) महानगर में अपनी उम्र पूरी कर चुकी इमारतें (Buildings) ढह रही हैं और लोग हादसों का शिकार होते हुए मौत के मुंह में समा रहे हैं. बावजूद इसके सरकारी मशीनरी हाथ पर हाथ धरे बैठी है. ऐसा लगता है कि नगर निगम के अफसर हादसों का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, इस बीच कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर इन जर्जर इमारतों (Dilapidated Buildings) पर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि नगर निगम (Kanpur Municipal Corporation) जर्जर इमारतें चिन्हित करने के बाद भी कार्रवाई से परहेज क्यों कर रहा है. पुलिस ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र कानपुर नगर निगम ने महानगर में 700 के करीब इमारतें जर्जर चिन्हित कर रखी हैं. पिछले एक साल में ही करीब 70 इमारतें जर्जर घोषित भी की गई हैं. लेकिन, बृहस्पतिवार को रजवी रोड पर जर्जर इमारत ढह जाने से 3 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद एक बार फिर से ये सवाल उठ खड़ा हुआ है कि नगर निगम इन जर्जर इमारतों को कब तक ऐसे ही मूकदर्शक बनकर देखता रहेगा, और लोगों की जान जाती रहेगी. इस बीच कानपुर पुलिस ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर जर्जर इमारतों को चिन्हित करने और उचित कार्रवाई करने की बात कही है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि पुलिस इन जर्जर इमारतों को लेकर ज्यादा सक्रिय है और नगर निगम हमेशा की तरह निष्क्रिय.More Related News