
Kanpur Bikru Case: किशोर न्याय बोर्ड में पेश हुई अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे, जानें पूरा मामला
ABP News
Bikru Case: बिकरू कांड में आरोपी खुशी दुबे की किशोर न्याय बोर्ड में पेश हुई. किशोर न्याय बोर्ड ने सुनवाई के लिए 23 सितंबर की तारीख तय की है.
Khushi Dubey Produced in the Court: कानपुर (Kanpur) के बहुचर्चित बिकरू कांड (Bikru Kand) में आरोपी नाबालिग खुशी दुबे की किशोर न्याय बोर्ड में पेशी हुई. एनकाउंटर (Kanpur Encounter) में मारे गए अमर दुबे (Amar Dubey) की पत्नी खुशी दुबे की फर्जी दस्तावेज लगाकर सिम लेने के मामले में पेशी हुई थी. इस दौरान आरोपी और विवेचक के बयान दर्ज किए गए. किशोर न्याय बोर्ड ने सुनवाई के लिए 23 सितंबर की तारीख तय की है.
बचाव पक्ष के वकील की दलीलबचाव पक्ष के वकील ने पत्रावली में एसआईटी की रिपोर्ट नहीं होने की दलील दी. जिस पर विवेचक थाना अध्यक्ष चौबेपुर कृष्ण मोहन राय कोई जवाब नहीं दे पाए. इतना ही नहीं वह खुशी के नाबालिग होने पर बालिग जैसा व्यवहार करने के बारे में पूछने पर भी स्पष्ट उत्तर नहीं दे सके.