Kanpur: युवती से रेप कर 10वीं मंजिल से फेंका, पूछताछ में आरोपी बोला- बात नहीं मानने पर किया रेप
ABP News
Kanpur News: पुलिसिया पूछताछ में आरोपी प्रतीक बिखर गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. मृत युवती की बहन की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
Crime News Kanpur: कानपुर (Kanpur) के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुलमोहर अपार्टमेन्ट के फ्लैट की 10वीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत हो गई थी. दो दिन के भीतर पुलिस (UP Police) ने घटना के खुलासे का दावा कर दिया है. पुलिस की मानें तो मृत युवती के साथ उसके बॉस प्रतीक वैश्य ने रेप (Rape) किया और इसके बाद युवती के विरोध करने पर इस को बॉलकनी से फेंक दिया. जिसके कारण युवती की मौत हो गई. हालांकि इस घटना को हादसा साबित करने की कोशिश भी भरपूर की गई. लेकिन पुलिसिया पूछताछ में आरोपी प्रतीक बिखर गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
इस बीच पीड़ित परिजन काफी परेशान हैं. परेशान होकर आज परिजनों ने मुआवजे और मृतका की बहन को नौकरी की मांग को लेकर हंगामा किया. बिल्हौर थाना क्षेत्र के अरोल इलाके में जीटी रोड में शव रखकर जाम कर दिया गया. हालांकि इसमें सपा कार्यकर्ता भी परिजनों के साथ जीटी रोड जाम करते दिखे जिन्हें पुलिस ने लाठी पटक कर खदेड़ दिया.