
Kanpur: मृतकों के नाम पर जारी किये रेमडेसिविर इंजेक्शन, घोटाले की जांच के लिये कमेटी बनी
ABP News
कानपुर के हैलट अस्पताल में रेमडेसिविर के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है. इसे लेकर अब मेडिक कॉलेज प्रशासन ने जांच कमेटी बनाई है.
कानपुर: कानपुर के सरकारी अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था. अब इस मामले में कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, पूरे मामले की जांच के लिये एक टीम का गठन किया गया है. प्रिंसिपल डॉक्टर आरबी कमल ने बताया कि, हमने इंजेक्शन का डाटा एकत्र करने के लिये कहा है. बता दें कि, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकारी अस्पताल में शवों के नाम इंजेक्शन जारी किये और बड़ा घालमेल किया गया. ये था पूरा घोटालाMore Related News