![Kanpur: पुलिस अफ़सर का हॉस्टल, स्वीपर की गंदी करतूत… रातों-रात घर लौंटीं लड़कियां](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/kanp-ur-_0-sixteen_nine.png)
Kanpur: पुलिस अफ़सर का हॉस्टल, स्वीपर की गंदी करतूत… रातों-रात घर लौंटीं लड़कियां
AajTak
कानपुर में एक हॉस्टल में लड़कियों का नहाते हुए वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. गर्ल्स हॉस्टल का मालिकाना हक एक पुलिस अधिकारी के पास है, जो यूपी के एक जिले में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात है और इस हॉस्टल में विभिन्न जिलों की कई लड़कियां रहती हैं. मामला सामने आने के बाद लड़कियों ने हॉस्टल खाली कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हॉस्टल में लड़कियों का नहाते हुए वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. रावतपुर इलाके में स्थित गर्ल्स हॉस्टल का स्वीपर लड़कियों का अश्लील वीडियो बना रहा था. खास बात है कि यह हॉस्टल एक पुलिस अफसर का है, जो यूपी के एक जिले में एएसपी के पद पर तैनात हैं. फिलहाल पुलिस ने स्वीपर को गिरफ्तार कर लिया है.
स्वीपर के गिरफ्तार होते ही हॉस्टल से सभी पुरुष कर्मचारी फरार हो गए हैं. इसके बाद लड़कियों ने रातों-रात हॉस्टल खाली कर दिया और अपने घर लौट गईं. स्वीपर के खिलाफ लड़कियां जब मुकदमा लिखवा कर हॉस्टल पहुंचीं तो हॉस्टल के सभी जेन्ट्स कर्मचारी फरार हो गए. लड़कियों का कहना है कि हॉस्पिटल में पांच जेंट्स कर्मचारी हैं.
इस गर्ल्स हॉस्टल में 55 लड़कियां रहती हैं. उन्होंने बताया कि जैसे ही वह एफआईआर करा कर यहां वापस लौटी तो हॉस्टल के सभी पुरुष कर्मचारी फरार मिले, न केयरटेकर है और न ही गार्ड, ऐसे में उनकी सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है. हॉस्टल के बाहर आसपास मोहल्ले के लड़कों की भीड़ लगी है. कई लड़कियां हॉस्टल छोड़कर चली गईं.
कई लड़कियों के परिजन उन्हें लेने आये है, जो दूर जिलों से आए हैं. घर जा रही एक लड़की ने पूरी आपबीती बताई कि हॉस्टल के कर्मचारी को अश्लील वीडियो बनाते हमने रंगे हाथों पकड़ा, जब उसका मोबाइल चेक किया गया तो उसमें कई सारे वीडियो निकले. इस हॉस्टल में मेडिकल की तैयारी करने वाली लड़कियां रहती हैं.
लड़कियों ने हॉस्टल के वार्डेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मामले को ठंडा करने का दबाव बनाया था. गर्ल्स हॉस्टल का मालिकाना हक एक पुलिस अधिकारी के पास है, जो यूपी के एक जिले में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात है और इस हॉस्टल में विभिन्न जिलों की कई लड़कियां रहती हैं.
इस मामले में एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला ने इंडिया टुडे को बताया था कि लड़कियों की ओर से शिकायत मिली है, मामला दर्ज किया जा रहा है, हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,पूछताछ जारी है, हम उसका फोन भी चेक कर रहे हैं, इस मामले में जांच जारी है.
![](/newspic/picid-1269750-20250206165538.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
![](/newspic/picid-1269750-20250206164103.jpg)
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250206162341.jpg)
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250206162028.jpg)
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.