
Kannauj News: प्रधान की शिकायत करने पर बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई, हालत नाजुक, धर पकड़ के लिए पुलिस जुटी
ABP News
यूपी के Kannauj से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग को Pradhan की शिकायत करने पर बुरी तरह से पीटा गया. बुजुर्ग की हलत नाजुक बनी हुई है, उसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
Old man Beaten by Pradhan in Kannauj: यूपी के कन्नौज जिले में प्रधान (Gram Pradhan) द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यों की शिकायत करना एक बुजुर्ग (Old Man) को महंगा पड़ गया. बुजुर्ग को सरेआम गांव के प्रधान व उसके गुर्गों ने एडीओ पंचायत (ADO Panchayat) के सामने लाठी से जमकर पीटा और लहूलुहान कर दिया. दबंग प्रधान की दबंगई का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया. वायरल वीडियो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन हुआ है. वहीं, दबंगो की पिटाई से बुजुर्ग की हालत गम्भीर बताई जा रही है. बुजुर्ग को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शिकायत के बाद प्रधान और उसके भाइयों ने पीटा