![Kannauj IT Raid: सपा MLC पुष्पराज जैन की मुश्किलें बढ़ी, छापे के दौरान कोलकाता की सेल कंपनियों से संबंधित मिली जानकारियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/6ff7698c75dc13db0733f5ad900eaf83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kannauj IT Raid: सपा MLC पुष्पराज जैन की मुश्किलें बढ़ी, छापे के दौरान कोलकाता की सेल कंपनियों से संबंधित मिली जानकारियां
ABP News
Income Tax Raids On MLC Pushpraj: पुष्पराज जैन को 2016 में इटावा-फर्रुखाबाद से समाजवादी पार्टी से एमएलसी (MLC) चुना गया था. जिसका कार्यकाल नए साल मार्च में खत्म हो रहा है.
Pushpraj Jain News: आयकर विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के MLC पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) के परिसरों पर छापेमारी की. सपा एमएलसी पुष्पराज जैन की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं. छापे के दौरान कोलकाता की सेल कंपनियों से संबंधित जानकारियां मिली हैं. शेल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपए का बोगस शेयर कैपिटल बनाया गया. जैन के मुंबई स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है. जैन का मुंबई में रियल स्टेट का कारोबार भी है. मुंबई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एक टीम छापेमारी कर रही है.
सपा MLC पंपी जैन उर्फ पुष्पराज जैन की इत्र फैक्ट्री पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. दो गाड़ियों में आधा दर्जन आयकर विभाग के अधिकारी सपा एमएलसी की कोठी और फैक्ट्री पर पहुंचे. कोठी में मौजूद चौकीदार के परिवार से पूछताछ चल रही है. इस दौरान किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.