![Kangana Ranaut Passport Row: कंगना रनौत ने घसीटा आमिर खान का नाम, कहा- सरकार को Intolerant कहा पर उनका पासपोर्ट किसी ने नहीं रोका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/e9bc25dc457e44bc8ad6bd748c8926d8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kangana Ranaut Passport Row: कंगना रनौत ने घसीटा आमिर खान का नाम, कहा- सरकार को Intolerant कहा पर उनका पासपोर्ट किसी ने नहीं रोका
ABP News
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने एक बार फिर अपने पासपोर्ट मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की पासपोर्ट रिन्यूअल की मांग की याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 25 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है. कुछ समय पहले कंगना के एक पोस्ट पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए उनपर FIR दर्ज की गई थी. जिसके कारण पासपोर्ट अथॉरिटी ने कंगना के पासपोर्ट रिन्यूअल पर आपत्ति जताई थी. वहीं, इस पूरे विवाद के बीच कंगना ने अब एक्टर आमिर खान का नाम भी घसीट लिया है. कंगना ने लगाए महाराष्ट्र सरकार पर आरोपMore Related News