![Kangana Ranaut OTT Debut: ओटीटी पर भी जलवा दिखाएंगी कंगना रनौत, इस शो के साथ करेंगी डिजिटल डेब्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/ae5605ed26219125f59defd9f3bc4071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kangana Ranaut OTT Debut: ओटीटी पर भी जलवा दिखाएंगी कंगना रनौत, इस शो के साथ करेंगी डिजिटल डेब्यू
ABP News
Kangana Ranaut Ekta Kapoor Collabration: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के रियलिटी शो से कंगना डिजिटल डेब्यू करेंगी.
Kangana Ranaut Reality Show Host: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. कंगना किसी फिल्म या वेब सीरीज से ओटीटी डेब्यू नहीं करेंगी, उन्होंने एक अलग रास्ता चुना है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एकता कपूर (Ekta Kapoor) के रियलिटी शो का हिस्सा बनने का फैसला किया है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के होम प्रोडक्शन आल्ट बालाजी (ALT Balaji) और एमएक्स प्लेयर (MX Player) के बैनर तले जल्द ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut OTT Debut) एक रियलिटी शो में नजर आएंगी. एक्ट्रेस कंगना इस शो में होस्ट की भूमिका में होंगी.
प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor Reality Show) डेटिंग और रोमांस पर बेस्ड एक रियलिटी शो जल्द लेकर आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एकता (Ekta Kapoor) का नया शो एक अमेरिकन डेटिंग रियलिटी शो टेंम्टेशन आइलैंड से प्रभावित है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार इस शो में 13 से 15 कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करेंगे. एकता कपूर (Ekta Kapoor New Show) के रियलिटी शो की अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी बाकी है.