
Kangana Ranaut on Diwali: दिवाली पर पटाखे बैन से कंगना रनौत नाराज, बोलीं- 3 दिन गाड़ी के बिना ऑफिस पैदल जाओ
ABP News
Kangana Ranaut on Diwali: दिवाली पर पटाखे बैन करने को लेकर कंगना रनौत ने नाराजगी जताई है. कंगना ने कहा कि प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए 3 दिन गाड़ी छोड़कर पैदल ऑफिस जाएं.
Kangana Ranaut on Diwali: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पटाखे बैन (Crackers Ban) करने की अपील करने वालों को आड़े हाथ लिया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर सद्गुरु का वीडियो शेयर किया है. जिसमें सद्गुरु (Sadhguru) अपने बचपन की दिवाली की यादों को बता रहे होते हैं. इसके बाद कंगना ने दिवाली पर पटाखे बैन का समर्थन करने वालों की क्लास लगाई है. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि ऐसे लोगों को पटाखों का असर कम करने के लिए 3 दिन तक कार का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए.
कंगना रनौत ने पटाखे बैन का समर्थन करने वालों पर निशाना साधते हुए लिखा कि दिवाली के सभी पर्यावरण कार्यकर्ताओं को सही जवाब, 3 दिन अपनी कार छोड़कर पैदल ऑफिस जाएं. कंगना ने इसी के साथ सोशल मीडिया पर सद्गुरु के बारे में लिखा, यह वही व्यक्ति हैं जिन्होनें लाखों पेड़ लगाकर दुनिया में हरियाली बढ़ाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.