
Kangana Ranaut Controversy: कंगना रनौत ने अब महात्मा गांधी पर दिया विवादित बयान, कहा- दूसरा गाल देने से भीख मिलती है, आजादी नहीं
ABP News
Kangana Ranaut Controversy: कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, ''स्वतंत्रता सेनानियों को उन लोगों ने अंग्रेजों के हवाले कर दिया, जिनमें लड़ने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन वे सत्ता के भूखे थे.''
Kangana Ranaut Controversy: अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अब महात्मा गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आर्टिकल साझा किया है. इसकी हेडलाइन में लिखा है कि या तो आप गांधी के फैन हो सकते हैं या फिर नेताजी के समर्थक...आप दोनों के समर्थक नहीं हो सकते. इसका फैसला खुद करें. उन्होंने आगे लिखा, ''दूसरा गाल देने से भीख मिलती है, आजादी नहीं.''
कंगना ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को उन लोगों ने अंग्रेजों के हवाले कर दिया, जिनमें लड़ने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन वे सत्ता के भूखे थे. उन्होंने आगे कहा, "ये वही हैं जिन्होंने हमें सिखाया है कि अगर कोई एक थप्पड़ मारे तो एक और थप्पड़ के लिए दूसरा गाल दे दो और इस तरह आपको आजादी मिलेगी. इस तरह से किसी को आज़ादी नहीं मिलती, ऐसे भीख ही मिल सकती है. अपने नायकों को बुद्धिमानी से चुनें. ”