Kangana Ranaut: मुंबई की अदालत से कंगना रनौत को झटका, जावेद अख्तर के मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला
ABP News
Kangana Ranaut News: कंगना के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा लड़ रहे जावेद अख्तर (Javed Akhtar) पर रनौत ने काउंटर कंप्लेन (Counter Complain) दर्ज कराई थी.
Mumbai Court Rejects Kangana Ranaut Plea: मुंबई की मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने शनिवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की एक अर्जी को खारिज कर दिया. इस अर्जी में कहा गया था कि गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ उनकी ‘एक्सटॉर्शन’ शिकायत उपनगरीय अंधेरी की मजिस्ट्रेट अदालत से कहीं और ट्रांसफर की जाए. कंगना के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा लड़ रहे जावेद अख्तर (Javed Akhtar) पर रनौत ने काउंटर कंप्लेन (Counter Complain) दर्ज कराई थी.
मजिस्ट्रेट अदालत में दी गयी अपनी शिकायत में रनौत ने अख्तर पर ‘एक्सटॉर्शन और क्रिमिनल बुलिंग का आरोप लगाया था. अभिनेत्री ने अपने वकील रिजवान सिद्दिकी के मार्फत मामले को ट्रांसफर कराने के लिये मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट से संपर्क किया था और कहा था कि उन्हें मजिस्ट्रेट अदालत पर भरोसा नहीं है. अपनी याचिका में रनौत ने दावा किया था कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने उन्हें परोक्ष रूप से 'धमकी' दी कि जमानती अपराध में यदि वह उसके सामने पेश नहीं हो पायीं तो वह उनके खिलाफ वारंट जारी करेगी.