
Kangana Ranaut ने Nawazuddin Siddiqui को दुनिया का बेस्ट एक्टर बताया, Emmy Award 2021 के लिए नॉमिनेट होने पर कुछ यूं की तारीफ
ABP News
कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी दुनिया का सबसे अच्छा एक्टर बताया है. नवाज को फिल्म 'सीरियस मैन' के लिए बेस्ट एक्टर की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) जमकर तारीफ की है. दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स (International Emmy Award 2021) के लिए नॉमिनेट किए गए हैं. कंगना ने नवाज को दुनिया का सबसे अच्छा एक्टर बताया है. नवाज को फिल्म 'सीरियस मैन' के लिए बेस्ट एक्टर की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है.
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2021 में नवाज के अलावा एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की क्राइम ड्रामा सीरीज 'आर्या 'के लिए नॉमिनेट किया गया है. वहीं, वीर दास की नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल 'वीर दास: फॉर इंडिया' को कॉमेडी सेगमेंट में नॉमिनेट किया गया है. कंगना रनौत ने नवाज की तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते लिखा, "बधाई हो सर! आप निश्चित रूप से वर्ल्ड के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं." कंगना इस मैसेज के साथ एक अर्थ इमोजी भी शेयर किया है.