
Kangana Ranaut ने फिर दिया विवादित बयान, इंदिरा गांधी को याद करते हुए कही ये बड़ी बात
ABP News
कृषि कानून वापस होने के बाद Kangana Ranaut ने फिर विवादित बयान दिया है. इंदिरा गांधी को याद करते हुए उन्होंने ये बड़ी बात कह दी है.
Kangana Ranaut Post: कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. कृषि कानूनों को वापिस लिए जाने के फैसले को लेकर कंगना रनौत ने इसे दुखद और शर्मनाक बताया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों, लेकिन एक महिला को मत भूलना. कंगना ने कहा कि एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इन को अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था.
कंगना ने कहा, ''खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों… लेकिन उस महिला को मत भूलना… एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीच क्रश किया था… उसने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो… उसने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया… लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए… उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी… आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये… इनको वैसा ही गुरु चाहिए.''