![Kangana Ranaut के ट्विटर बैन से लेकर उन्हें मिस करने तक...हर सवाल का Taapsee Pannu ने दिया ऐसा जवाब, पढ़कर नाराज़ हो जाएंगी कंगना!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/0296c84fedd2c3c7a6b0b917e1537741_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kangana Ranaut के ट्विटर बैन से लेकर उन्हें मिस करने तक...हर सवाल का Taapsee Pannu ने दिया ऐसा जवाब, पढ़कर नाराज़ हो जाएंगी कंगना!
ABP News
तापसी पन्नू से हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना रनौत (Kangaको लेकर कई सवाल किए गए जिसके जवाब अभिनेत्री ने ऐसे दिए हैं कि कंगना को वो पसंद नहीं आएंगे.
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच कितना प्यार भरा रिश्ता है ये तो हर कोई जानता है. ट्विटर पर उनका प्यार कई बार नजर आ चुका है. बीते दिनों तो तापसी और कंगना में खूब जुबानी जंग छिड़ी थी लेकिन अब जब से कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हुआ है तब से मानो शांति सी छा गई है. वहीं हाल ही में तापसी पन्नू से एक इंटरव्यू में जब कंगना को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने हर बात का सटीक और कड़क जवाब दिया. और जब ये जवाब कंगना पढ़ेंगीं तो उनका नाराज होना तो तय है. क्या कंगना रनौत को मिस कर रही हैं तापसी?तापसी पन्नू से इंटरव्यू में पूछा गया कि कंगना ट्विटर से बैन हैं ऐसे में क्या आप उन्हें मिस करती हैं. तो इसके जवाब में तापसी ने कहा कि वो उन्हें बिल्कुल भी मिस नहीं करतीं. क्योंकि कंगना उनके जीवन में बिल्कुल प्रासंगिक नहीं है. हालांकि तापसी ने ये भी कहा कि कंगना एक एक्टर हैं और इस वजह से वो उनकी कलीग है. बस एक यही रिश्ता उन दोनों के बीच है. इसके अलावा कंगना उनके जीवन में कोई मायने नहीं रखतीं.More Related News