
Kamika Ekadashi Vrat: कामिका एकादशी व्रत में क्यों है पीले रंग का विशेष महात्म्य, जानें तिथि, व्रत कथा व पारण का समय
ABP News
Kamika Ekadashi 2021 Date: श्रावण मास यानि सावन (Sawan 2021) की कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं. आइये जानें कामिका एकादशी व्रत कथा व व्रत का पारण समय.
Kamika Ekadashi 2021 Date: सावन यानि श्रावण का महीना 25 जुलाई से चल रहा है. भगवान शिव की पूजा के लिए सावन मास का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. हर मास की तरह सावन माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाले एकादशी की तिथि को कामिका एकादशी कहते हैं. यह सावन मास की पहली एकादशी है. मान्यता है की कामिका एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्त के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उनकी सभी मनोकामना पूरी होती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पूजा के दौरान पीले वस्त्र, पीले कपड़ों से ढकी चौकी, पीले फूल और यथा संभव पीले रंग की ही पूजन सामग्री के इस्तेमाल से भगवान विष्णु अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करने वरदान देते हैं. इस लिए कामिका एकादशी व्रत में पीले रंग का विशेष महत्व होता है.More Related News