Kamika Ekadashi 2021: कल है कामिका एकादशी, यहां जानें पूजा- विधि और शुभ मुहूर्त
NDTV India
कहा जाता है कि कामिका एकादशी के व्रत का फल अश्वमेध यज्ञ के समान होता है. ग्रंथों के अनुसार देवता विष्णु की पूजा करने से उपासक को गंधर्वों और नागों की भी पूजा करने का फल मिलता है.
Kamika Ekadashi 2021: कामिका एकादशी व्रत 2021 बुधवार, 4 अगस्त 2021 को मनाई जाएगी. कामिका एकादशी व्रत हिंदू कैलेंडर के श्रावण महीने में कृष्ण पक्ष के ग्यारहवें दिन मनाया जाता है. कामिका एकादशी के दिन, भक्त भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और एक दिन का व्रत रखते हैं.More Related News