![kamath भाइयों ने 11 साल पहले शुरू की थी Fintech company, अब मिलेगी सालाना 100 करोड़ Salary](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/30/835093-nitin-and-nikhi-kamath.jpg)
kamath भाइयों ने 11 साल पहले शुरू की थी Fintech company, अब मिलेगी सालाना 100 करोड़ Salary
Zee News
जेरोधा फिनटेक कंपनी के को-फाउंडार्स कामथ ब्रदर्स को अब सालाना 100-100 करोड़ रुपये सैलरी मिलेगी. बोर्ड ने इसे लेकर एक विशेष प्रस्ताव भी पास कर दिया है.
नई दिल्ली: महज 11 साल पहले शुरू की गई फिनटेक कंपनी जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर नितिन कामथ और निखिल कामथ (Nikhil and Nithin kamath) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि इन दोनों फाउंडर्स (founders) को अब सालाना 100-100 करोड़ रुपये सैलरी (Salary) मिलेगी. जेरोधा मुख्य तौर पर शेयर ब्रोकिंग क्षेत्र में काम करती है. यह कंपनी लोगों को ऐप के जरिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने की सुविधा देती है. Entrackr के मुताबिक बोर्ड ने दोनों भाइयों को 100-100 करोड़ की सैलरी देने के लिए विशेष प्रस्ताव पास किया है. इतना ही नहीं नितिन कामथ की पत्नी सीमा पाटिल को भी हाल ही में जेरोधा का पूर्ण कालिक निदेशक नियुक्त किया गया है और उन्हें भी ऐसी ही मोटी सैलरी मिलेगी. इसके अलावा माधव कोटा सुब्रमण्यम को भी 5 साल के लिए पूर्ण कालिक निदेशक बनाया गया है और उनकी सालाना सैलरी 2 करोड़ रुपये होगी.More Related News