![Kalyan Singh Passes Away: कल्याण सिंह तो बीजेपी में मंडल और कमंडल की राजनीति के प्रयोग थे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/1946fb69a4f5be17e8ece09bb0abc119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kalyan Singh Passes Away: कल्याण सिंह तो बीजेपी में मंडल और कमंडल की राजनीति के प्रयोग थे
ABP News
कल्याण सिंह की एक चाहत अधूरी रह गई. वो अयोध्या में भव्य राम मंदिर देखने के बाद आखिरी सांस लेना चाहते थे. एक समय में उनकी गिनती अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के बाद होती थी.
Kalyan Singh Passes Away: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन हो गया. वे 89 साल के थे. उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. 4 जुलाई से ही उनका इलाज लखनऊ के एसजीपीजीआई में चल रहा था. कल्याण सिंह को लोग ‘बाबू जी’ कहा करते थे. उनके निधन पर 3 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. कल्याण सिंह के देहांत पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनके पास शब्द नहीं है. उनकी फ़ोटो ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें ग़रीबों और हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बताया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जैसे ही कल्याण सिंह के गुजर जाने का पता चला वे तुरंत एसजीपीजीआई पहुंचे. उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कल्याण सिंह को अप्रतिम संगठनकर्ता और लोकप्रिय जनसेवा बताया. 23 अगस्त को अलीगढ़ के नरोरा में गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उससे पहले रविवार को अंतिम दर्शन के लिए उन्हें पहले विधानसभा और फिर बीजेपी ऑफिस ले ज़ाया जाएगा.More Related News