![Kalyan Singh News: पीएम मोदी ने लखनऊ पहुंचकर कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, योगी और नड्डा भी मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/22/d50ce78838f54a48b41fa50a8faa448e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kalyan Singh News: पीएम मोदी ने लखनऊ पहुंचकर कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, योगी और नड्डा भी मौजूद
ABP News
Kalyan Singh News: पीएम नरेंद्र मोदी ने लखनऊ पहुंचकर कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी. मोदी रविवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे. मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हैं.
PM Narendra Modi Tribute to Kalyan Singh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं. मोदी आज सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे. एयरपोर्ट से मोदी का काफिला कल्याण सिंह के आवास के लिए रवाना हुआ. बता दें कि कल्याण सिंह का शनिवार रात करीब सवा नौ बजे लखनऊ में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. वह 89 वर्ष के थे. कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को नरौरा में गंगा तट पर किया जाएगा. तीन दिन का राजकीय शोक घोषितमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उन्होंने प्रदेश में 23 अगस्त को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की है.More Related News